खैरागढ़ 00 पिपरिया वार्ड व नगर की समस्याओं को लेकर भाजयुमो उपाध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा की अगुवाई में युवाओं की टोली सीएमओ से मिली। सीएमओ सूरज सिदार के समक्ष मांगों का पिटारा खोलते हुए हर्ष वर्धन व अन्य ने कहा कि सड़कों में घूम रहे व खेतों के फसलो को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं का उचित प्रबंध किया जाए साथ ही लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब में संचालित होने वाली जिम में युवाओं को जिम का सभी समान जल्द ही उपलब्ध कराए। नगर में भारत माँ व शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापना की मांग हर्ष ने सीएमओ से की।इस दौरान अजय वर्मा,उत्तम वर्मा,भूपेंद्र वर्मा,रोशन साहू साथ थे।
लोक कलाकारों का हो समागम
हर्ष वर्धन ने सीएमओ से मांग करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष लोक कलाकारों समागम कराया जाये व उन्हें सम्मान दिया जाए।,संगीत नगरी खैरागढ़ होने के नाते कलाकारों का सम्मान बेहद जरूरी हैं, क्योकि खैरागढ़ महोत्सव के दौरान बाहरी कलाकारों को ही तवज्जो दिया जाता हैं। औए स्थानीय कलाकर उस सम्मान से वंचित रह जाते हैं।
नगर व वार्ड की समस्या को रखा सामने
हर्ष वर्धन ने सीएमओ को दाऊचौरा वार्ड के शौचालय में पर्दे की जुगाड़ को खत्म किया जाए व तुरंत दरवाजा लगाया जाए। वार्ड नं 02 में प्रधानमंत्री आवास में निरंतर भेदभाव व राजनीतिक द्वेष के कारण अब तक कई लोगो का आवास नई बन पाया है। उस पर तुरंत उचित फैसला लिया जाए ताकि गरीब पीएम आवास का लाभ ले सकें। वार्ड नं 02 में ही हेमराय वर्मा के घर से लेकर घोसु वर्मा के कोठार तक नाली निर्माण कराया जाए। वार्ड नं 02 में सबसे अधिक यही क्षेत्र के लोग खराब नाली के वजह से परेशान रहते हैं, बरसात के दिनों में लोगो के घर में पानी भर जाता है। नाली निर्माण के बाद उस सड़क को बनाया जाये। नगर के सभी वार्डो में सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ताकि गंदगियों से निजात मिल सके।
समस्या बताया तो सीएमओ ने किया उल्टा सवाल
हर्ष ने बयान जारी कर कहा कि सभी मांगो व शिकायतों को लेकर जब हम सीएमओ के पास पहुंचे तो उनका रवैय्या आक्रोश रूप में रहा। और वह उल्टा हम से ही सवाल करने लगे। वे इन मांगों और शिकायतों के प्रति कोई गंभीरता नही दिखा रहे थे। उनका रवैया देख हमने भी तीखी शब्दो मे उनका जवाब दिया और बोला कि आपका रवैय्या इस तरह नही होना चाहिये। और जब कोई अपनी समस्या लेकर आये तो ध्यान से सुने।