×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

9 नवंबर तक नहीं हुआ निर्णय,तो डीईओ और कलेक्टरेट के सामने धरना देगा फेडरेशन Featured

ख़ैरागढ़ 00 पदोन्नति को लेकर शिक्षक आपस में बंट चुके हैं। जहां एक धड़ा सूची निरस्त करने की मांग कर रहा है। तो दूसरी तरफ दूसरा धड़ा सूची यथावत रख संशोधन करने की मांग कर रहा है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिलाधीश कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। केसीजी सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामलाल साहू,छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव,ख़ैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी ने कहा कि सहायक शिक्षकों को 24 साल बाद पहला पदोन्नति का अवसर प्राप्त हुआ,जिसमें 5 वर्ष को शिथिल करके 3 वर्ष किया गया था। जिसके तहत हमारे जिला केसीजी में टोटल लगभग 359 प्राथमिक प्रधान पाठक पद में पदोन्नत साथियों का नाम आया है।


अन्य संगठन कर रहे भ्रामक प्रचार


जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के ने 03 अक्टूबर 2022 को आदेश जारी किया। जिसके तहत लगभग 270 प्रधान पाठक अपने पदोन्नत शाला में 12 एवं 13 अक्टूबर को ज्वाइन दे चुके हैं। उसके बावजूद अन्य संगठन लगातार भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।  एवं दबाव बना रहे हैं कि आदेश या सूची निरस्त हो। इसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधीश खैरागढ़ ने जॉइनिंग एवं रिलीविंग में 13 अक्टूबर को सायं 5 बजे रोक लगा दिया और सूची का अवलोकन पश्चात जो भी उचित हो निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था। परंतु आज 1 माह बीतने को है किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं हुआ है।


विकलांगों और महिलाओं के हित में जारी हो संशोधन सूची


फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वीकार करते हुए कहा कि ठीक है कहीं पर विकलांग या महिला साथियों का दूरस्थ अंचल में पोस्टिंग हुआ है। जो कि नहीं होना था। उसके लिए हमने संगठन के माध्यम से कलेक्टर खैरागढ़ को निवेदन ज्ञापन दिया था। जिसमें महिला एवं विकलांगों के साथ में अर्थात संशोधन सूची जारी किया जाए।


जिन्हें वर्ग 3 से मतलब नहीं,वे बना रहे दबाव


अन्य संगठनों द्वारा जिनको वर्ग 3 से कोई मतलब ही नहीं है,पर व्यवधान एवं परेशान करने के लिए लगातार कुछ संगठनों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। कि सूची निरस्त हो सूची निरस्त हो। जो कि सर्वथा अनुचित है। क्योंकि 90 परसेंट हमारे प्रधान पाठक शाला ज्वाइन कर चुके हैं।


कोर्ट जाने के लिए होंगें बाध्य


यदि भविष्य में निरस्त होता भी है तो सभी साथी कोर्ट जाने के लिए बाध्य होगा जिससे बचे हुए साथियों के साथ भविष्य में व्यवधान आ सकता है इसलिए हम चाहते हैं कि किसी भी साथी के साथ अहित ना हो। और सभी 24 साल में मिले अवसर को प्राप्त कर सकें इसलिए सूची संशोधन होना चाहिए, ना कि निरस्त।


किया जाएगा धरना प्रदर्शन


सहायक शिक्षक फेडरेशन पहले दिन से ही निरस्त के पक्ष में नहीं है बल्कि जहां गलती हुआ है वहां संशोधन चाहता है यदि 08 नवंबर 2022 तक निर्णय नहीं आता। चाहे निर्णय कुछ भी हो अन्यथा दिनांक 9 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर राजनांदगांव में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.