Chhattisgarh के बिलासपुर के एक Government School में शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षा की प्रथम सीढ़ी प्राथमिक शाला को माना जाता है जहां माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षकों के सानिध्य में शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं। ताकि बच्चे स्कूल के वातावरण में अच्छी चीज़ें और संस्कार सीखें, लेकिन यहाँ के शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार देने की बजाए स्कूल में ही उनके सामने शराब पी रहे हैं और मछली खा रहे हैं।
बिलासपुर जिले के बिल्हा तहसील के कोहरौदा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षकों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मिड डे मील की रसोई में मछली पकाई। जबकि मछली पकाना मेन्यू में शामिल नहीं है। इतना ही नहीं बच्चों के सामने ही मछली चावल खाकर शराब भी पी।
रोज़ होती है ऐसी घटना
बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है आए दिन शिक्षक ऐसी हरकत करते हैं। एक विद्यार्थी के परिजन ने बताया कि शिक्षकों की ऐसी हरकतों की शिकायत अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए संकुल समन्वयक, सहायक शिक्षा अधिकारी, समेत कई जिम्मेदार यहां हैं, लेकिन इनका कोई असर शिक्षकों पर नहीं पड़ता।