ख़ैरागढ़. विकासखण्ड के हाईस्कूल अमलीपारा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कोरोना काल मे बच्चो की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनके कौशल परखने हेतु पढाई तुहर दुआर 2.0 अंतर्गत पठन कौशल,लेखन कौशल,गणितीय कौशल व हस्तपुस्तिका कौशल का विकास करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे विकासखण्ड के 40 संकुलों से 240 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता दो वर्गों में रखी गई,जिसमे 1 से 3 के बच्चो के लिए एक वर्ग व कक्षा 4 से 5 के बच्चो का दूसरा वर्ग था।पठन कौशल में 1 से 3 के बच्चो को धाराप्रवाह पठन,4 से 5 के बच्चो को उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करते हुए पठन,लेखन कौशल में 1 से 3 के बच्चो को देख कर लिखने का कार्य व 4,5 के बच्चो को श्रुत लेख का कार्य दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईओ महेश भुआर्य,अध्यक्षता आई.पी.ठाकुर प्राचार्य अमलीपारा थे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बी.आर. सी भगत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सारी प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में संकुल समन्वयक निमेष सिंह,लखन यादव,धृतेंद्र सिंह,निखिल सिंह,रामेश्वर वर्मा,भानुप्रताप मेश्राम,नरेंद्र ठाकुर,कमल वर्मा व शिक्षक शिक्षिकाएं व 240 बच्चे उपस्थित थे,यह जानकारी विकासखण्ड पीएलसी सदस्य व मीडिया प्रभारी कोमलचंद कोठारी ने दी।

विनीत प्रथम,मानसी को मिला दूसरा स्थान
गणितीय कौशल में प्रथम वर्ग के बच्चों को जोड़,घटाना व द्वितीय वर्ग के बच्चो को गुणा, भाग की संक्रियाएँ दी गई।साथ ही दोनों वर्गों के बच्चो द्वारा निर्मित हस्त पुस्तिका का अवलोकन किया गया। जिसमे पठन कौशल में प्रथम वर्ग से प्रथम विनीत यादव प्राथमिक शाला पासलखैरा,द्वितीय कु., मानसी प्राथमिक शाला दैहान,तृतीय कु.त्रिज्या देवांगन प्राथमिक शाला मरकामटोला,द्वितीय वर्ग से प्रथम कु.ईशा वर्मा प्राथमिक शाला कोहकाबोड, द्वितीय कु.नामनी प्राथमिक शाला चाँदगढ़ी,तृतीय कु.मोनिका धुर्वे प्राथमिक शाला कुकुरमूड़ा,लेखन कौशल में प्रथम वर्ग से प्रथम भारती पटेल प्राथमिक शाला विक्रमपुर,द्वितीय छाया पाल प्राथमिक शाला सोनपुरी,तृतीय दुर्गेश्वरी प्राथमिक शाला धौराभाटा,द्वितीय वर्ग से प्रथम आरती यदु,प्राथमिक शाला कोहकाबोड,द्वितीय पायल मंडावी प्राथमिक शाला टिंगामाली,तृतीय वंदना साहू प्राथमिक शाला रगरा,गणितीय कौशल में प्रथम वर्ग से प्रथम हिमांशु प्राथमिक शाला भुरसाटोला,द्वितीय दीपिका देवांगन प्राथमिक शाला मरकामटोला, तृतीय भमन कुमार प्राथमिक शाला अचनाकपुर नवागांव,द्वितीय वर्ग से प्रथम प्रणय जंघेल प्राथमिक शाला काँचरी, द्वितीय लिकेश कुमार मरकामटोला,तृतीय स्थान देवेंद्र वर्मा प्राथमिक शाला राहुद ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में हस्त पुस्तिका निर्माण में प्रथम वर्ग प्राथमिक शाला घोंघेड़बरी प्रथम, द्वितीय प्राथमिक शाला चिखलदाह, तृतीय प्राथमिक शाला कुलीकसा व प्राथमिक शाला सलिहा ने प्राप्त किया,द्वितीय वर्ग से प्रथम प्राथमिक शाला पेंड्रीकला,द्वितीय प्राथमिक शाला चिखलदाह, तृतीय स्थान प्राथमिक शाला पिपलाकछार ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
.jpeg)