खैरागढ़ 00 कलेक्टर के आदेश के बावजूद इस सत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने की संभावना क्षीण होता देख इकरा फाउंडेशन एक बार फिर स्कूल को लेकर एक्टिव हो गई है। फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार को युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार से मुलाकात स्कूल खोले जाने की मांग रखी। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य अब्दुल रज्जाक खान,खलील कुरैशी,शमशुल होदा खान, मोहम्मद याहिया नियाजी ने मुदलियार से मिलकर बताया कि बीते 3 वर्ष से राज्य शासन के निर्देश पर नगर में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल से 8 वी कक्षा से पास कुल 32 छात्र हैं। स्कूल की स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से इन सभी के सामने आगे की पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है।
खैरागढ़ के साथ भेदभाव क्यों ?
इन सभी ने कहा कि जब सभी ब्लॉक में स्कूल खुल चुके हैं। तो खैरागढ़ के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है। मामले को कलेक्टर राजनांदगांव ने गंभीरता से लेते हुए आदेश भी जारी किया था पर अब जानकारी मिली है कि स्कूल खोलने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।