खैरागढ़. जिला निर्माण को लेकर नगर जज़्बा और जोश दोनों बरक़रार है। मशाल जलाने से लेकर नेताओं को ज्ञापन सौंपने तक और भूख हड़ताल से लेकर गांवों में अलख जगाने तक हर कोई अपने - अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। गुरुवार की शाम बाबा साहब अंबेडकर चौंक में खिलाड़ियों ने मशाल जलाकर आंदोलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब और पोला उत्सव समिति के सभी सदस्यों में एक स्वर में जिला बनाने की मुहिम का समर्थन किया। क्लब के अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि जिले की मांग आज नहीं वर्षों से चली आ रही है। लेकिन हर बार जिला निर्माण में खैरागढ़ पिछड़ता रहा है। पर अब बहुत हो चुका है। और खैरागढ़ को उसका हक मिलना ही चाहिए। क्लब के सदस्य प्रबल खत्री ने कहा कि जिला निर्माण के लिए संघर्ष की पराकाष्ठा हो चुकी है। और जिले की मांग पर अब सरकार को।मुहर लगानी ही चाहिए । इस दौरान ज़मीर कुरैशी,शुभम सिंह ठाकुर,मंगल सारथी,उत्तम बागड़े,तौकीर कुरैशी,राजकुमार बोरकर सहित अन्य मौजूद रहे।
मांगी दुआ,और सुंदर कांड का पाठ भी
फ़ोटो - पंडाल में दुआ करते शमशुल होदा

भूख हड़ताल के पंडाल में भी आम लोगों का जन समर्थन उमड़ रहा है। बुधवार को जहां समाजसेवी शमशुल होदा खान ने पंडाल में खैरागढ़ की सलामती की दुआ मांगते हुए जिला बनने की दुआ की। खान ने कहा कि सरकार अब खैरागढ़ के अन्याय नहीं कर सकती । जिला निर्माण खैरागढ़ का हक है। और उसे मिलना ही चाहिए। गुरुवार को इसी स्थल पर सुंदर कांड का पाठ भी किया गया। जिसमें भजन मंडलियां शामिल हुई। इस दौरान नरेंद्र सोनी,राजू यदु,शिवानी परिहार,अभिषेक सत्यभामा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
सूरज जला रहे गांव - गांव में अलख 
फ़ोटो - गांव में अलख जगाते सूरज देवांगन
समाजसेवी सूरज देवांगन अलग रंग में रंगे हुए हैं। वे गांवों में पहुंचकर लोगों को जिला निर्माण की बारीकियां समझा रहे हैं। जिसकी वजह से गांवों में अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। हर गांव में जाकर जिला निर्माण की मुहिम से जोड़ा जा रहा है।
मुदलियार को सौंपा ज्ञापन
फ़ोटो - मुदलियार को ज्ञापन सौंपते सदस्य
गुरुवार को युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार खैरागढ़ में थे। तो निर्माण समिति से जुड़े सदस्य पंडित मिहिर झा,सुनील पांडेय,खलील कुरैशी,सुबोध पांडेय,शिरीष मिश्रा, मारुति शास्त्री,जिनेश गिडिया,महेश गिरी गोश्वामी सहित अन्य ने पहुँचकर जिले की मांग को मुदलियार को सौंपा। और खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग की। कांग्रेस नेता सुनील पांडेय ने कहा कि जिला निर्माण को लेकर खैरागढ़ संघर्षो की लंबी सीढियां लांघ चुका है। और अब यहां के नागरिकों को जिले की सौगात मिलनी चाहिए।
अब तक हुआ ये ......
- व्यापारी संघ ने नगर बंद में दुकाने बंद रखी
- जिला निर्माण समिति की बैठकें हुईं
- पखवाड़े भर से भूख हड़ताल जारी है
- अंबेडकर चौंक में रोज़ाना क्रांति की मशाल जलाई जा रही है
- गाँवों में अलख जगाया जा रहा है