×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मुढ़ीपार में आयोजित हुआ निशुल्क शिविर Featured

मुढ़ीपार. आयुर्वेद औषधालय मुढ़िपार मे एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन हुआ. जानकारी अनुसार संचालक आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी ( आयुष) रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगाँव डॉ.रमाकान्त शर्मा व शिविर प्रभारी डॉ. सुनील भोई के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार 27 अगस्त को एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन ब्लॉक के वृहद ग्राम मुढ़िपार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू की विशेष उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य तोपसिंग राजपूत ने की।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच कुमारी बाई सिन्हा, उप सरपंच पंचू साहू, पुर्व जनपद सदस्य कांति बाई साहू, पुर्व सरपंच नरोत्तम सिन्हा, पंच खुमान देशलहरे, परनिया बाई व समय लाल सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन दीदी उपस्थित थी.

 

स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद ज़रूरी - विप्लव

शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने समस्त ग्रामवासियो को आयुर्वेद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और बताया की स्वस्थ जीवन के लिये आयुर्वेद का उपयोग बेहद जरुरी है. साहू ने ग्रामीणों को आयुर्वेद शिविर में आकर इससे लाभ प्राप्त करने की अपील की साथ ही उन्हें आयुर्वेद के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया. इस दौरान आयुष विभाग के अनुभवी चिकित्सको ने सभी प्रकार के रोगो क्रमशः वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, अर्श रोग, बी पी शुगर, श्वास आदि रोगो का इलाज़ भी किया जिसमे तक़रीबन 306 रोगी लाभान्वित भी हुये. शिविर के दौरान उपस्थित समस्त ग्रामीणों को आयुर्वेद के शुद्ध मिश्रण से बना काढ़ा भी पिलाया गया और कोरोना से बचाव के लिये मास्क का वितरण भी किया गया . 

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ.प्रसन्न प्रधान, डॉ.सुरेन्द्र रहंगडाले, फार्मासिस्ट श्रीमती शकुन्तला जनबंधु, अतुल शंकर महलवार, शिव कुमार राजेकर , औषधालय सेवक शत्रुघन यादव, तोरण लाल नेताम व अंशकालीन स्वक्षक कृपाल साहू ने अपनी सेवाये प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 29 August 2021 19:03

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.