खैरागढ़. शुक्रवार को एक बार फिर पालिका प्रशासन का पूरा अमला इतवारी बाज़ार में मौजूद था। सुबह से गड्ढे को भरने की कवायद शुरू हुई। सीएमओ सीमा बख्शी ने खुद कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ में पार्षद मनराखन देवांगन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ मौजूद रहे। इस बार दो दिन पहले भरे गए मुरुम को बाहर किया गया। फिर उसकी जगह में जीरा गिट्टी की भराई करवाई गई। सड़क के दोनों तरफ स्टॉपर लगवाकर उक्त मेंटननेस कार्य को अंजाम दिया गया। बीते दो दिनों से इस गड्ढे को भरने की कवायद की जा रही है।
बीते दो दिनों से जहां सुबह प्रशासनिक अमला सक्रिय रहता तो रात में किल्लापारा के रहवासी कमान संभालते हैं,गुरुवार रात भी किल्लापारा के गड्ढे को भरने के लिए रहवासियों ने खूब पसीना बहाया। वार्ड के युवा से लेकर बुजर्गों ने इसमें भागीदारी निभाई।
पालिका डाल रही गिट्टी, पब्लिक कर रही कांक्रीटीकरण
सड़क डामर की है। जिसमें हुए गड्ढों को भरने के लिए पालिका प्रशासन ने पहले जहाँ मुरुम डाला था और शुक्रवार को जीरा गिट्टी डाला तो पब्लिक ने गुरुवार की रात इन्हें भरने कांक्रीटीकरण किया।
सीएमओ बख्शी ने बारिश के बाद उक्त सड़क के मरम्मत का आश्वासन दिया है। सीएमओ ने विश्वास दिलाया है कि बारिश के बाद उक्त सड़क के हिस्से का जीर्णोद्धार किया जाएगा।