सतना। नेशनल हाइवे- 30 पर सब इंस्पेक्टर को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, मौके पर ही सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि एक SI
को घायल स्थिति में नस्दीक़ी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह और साथी एसआई हेमंत शर्मा दोनों ढाबे में खाना खा कर बाइक से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया, हादसे में गंभीर चोट लगने से सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Also read:CRIME: घर के बाहर ही टुकड़ो में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी का माहोल
एसआई हेमंत शर्मा घायल हो गया, हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, इधर हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, वहीं घायल एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी गयी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।