पश्चिम बंगाल में TMC के विधायक समरेश दास का सोमवार को कोरोना से निधन हो गया। 77 साल के समरेश दास पूर्वी मिदनापुर के एगरा से विधायक थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर तैनात दो सुरक्षा अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा अधिकारियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से NCP प्रमुख के आवास पर हड़कंप मच गया है।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, भारत में कोरोना के मामले 26 लाख 49 हजार 046 हो गये है। पिछले 24 घंटे के अंदर 58 हजार 108 नए मरीज बढ़े। राहत की बात है कि हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। वहीं, दूसरी अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 19 लाख के पार हो चुका है।
करीब 3 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए, जिसमे पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। देश में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 16 अगस्त तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले चार दिन में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई। 12 अगस्त को यह 8.93% थी, तो यह घटकर 16 अगस्त को 8.84% रह गई।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।