×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

हेमंत बने रायगढ़ प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष,सचिव नवीन शर्मा

By August 15, 2020 532 0

रायगढ़ ।
रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव का प्रत्यक्ष चुनाव आज पत्रकारों की उल्लासमयी उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हो गया । हेमंत थवाईत प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष तथा नवीन शर्मा सचिव चुने गए । किसी और सदस्य द्वारा इनकी दावेदारी को कोई चुनौती नही प्रस्तुत की गई परिणामस्वरूप इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया ।

स्थानीय पुष्पक होटल के हॉल में आज अपरान्ह प्रेस क्लब की बैठक शुरू हुई जिसमें सर्वप्रथम सदस्य सूची, सदस्यता राशि एवं सदस्य पात्रता पर चर्चा हुई । तदोपरांत अध्यक्ष वासुदेव मोदी ने अपने कार्यकाल पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल, अनिल पांडेय, नवनीत जगतरामका, तथा नरेश शर्मा ने अपने उदबोधन में पत्रकार एकता पर जोर दिया । निवर्तमान अध्यक्ष की अनुमति से सचिव दिनेश मिश्र ने पूर्व कार्यकारिणी भंग किये जाने की विधिवत घोषणा की ।मंच से इस चुनाव के मुख्य सूत्रधार की भूमिका का सफलतापूर्ण निर्वहन वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने किया ।

बैठक के दौरान नगर में संचालित पत्रकारों के एक अन्य संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सदस्यता आवेदनों को पटल पर रखा गया । सदस्यों ने यह कहकर उक्त आवेदनों को खारिज किया कि संगठन के विलय का प्रस्ताव अगर लाया जाता है तो उस पर विचार किया जाएगा उनके व्यक्तिगत दोहरी सदस्यता पर विचार नही किया जा सकता ।

प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारियों यथा वासुदेव मोदी, दिनेश मिश्र, रोशन लाल अग्रवाल, अनिल रतेरिया, अनिल पांडेय, नवनीत जगतरामका तथा नरेश शर्मा को क्लब के सरंक्षक मंडल में शामिल किए जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ कि क्लब कार्यकारिणी के दो साल का कार्यकाल समाप्त होते ही नए चुनाव की विधिवत घोषणा सरंक्षक मंडल करेगा । इस दौरान सरंक्षक सदस्य रोशन लाल जी ने निवर्तमान अध्यक्ष वासुदेव मोदी तथा निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत थवाईत का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया ।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने जाने उपरांत हेमंत थवाईत ने अपने संबोधन में कहा कि नए प्रेस क्लब भवन तथा पत्रकारों के आवास के लिए रिक्त भूखंड हासिल करने का हर संभव प्रयास करूंगा तथा पत्रकारों की एकता बनाये रखने तथा उनके हितों के संवर्धन के लिए सतत सक्रिय रहूंगा ।
आम सहमति से हुए इस निर्विरोध चुनाव के दौरान भारी संख्या में सदस्य पत्रकार मौजूद थे तथा सभी ने इस निर्विघ्न सम्पन्न हुए चुनाव पर संतोष जताया ।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.