बिलासपुर। बिलासपुर में 31 जुलाई की शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक लॉकडाउन में छूट संबंधी आज आई खबर के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अभी जारी लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई की शाम 4 बजे समाप्त हो रही है। इसके बाद लॉकडाउन को जारी रखना है या हटाया जाना है, इस पर कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि हालात यदि अनुकूल होते हैं तो निश्चित ही लॉकडाउन हटाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है। दूसरी तरफ प्रदेश में लॉकडाउन पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंत्रिमंडल की अहं बैठक चल रही है। खबर है कि इस बैठक में प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर कुछ रियायत जरूर दी जा सकती है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।