रायपुर: गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का कहना है कि गौ सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार की वे जांच कराएंगे, महंत रामसुंदर दास ने ये भी कहा कि पिछली सरकार में जो गौ सेवा के नाम पर बहुत भ्रष्टाचार हुआ है, दो-चार गाये रखकर बड़ा अनुदान दिया जा रहा था.
उन्होंने कहा, इसके अलावा गौ सेवा के नाम पर गायों को प्रताड़ित किया जाता था, गायों को भूखे रखकर मारा भी गया था, वे इन सभी मामलों की जांच कराएंगे और दोषियों को सख्त सज़ा दिलाएंगे.
महंत रामसुंदर दास ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें