निर्मल त्रिवेणी महाभियान (Nirmal Triveni Kahaniyan) ने खैरागढ़ (Khairagarh) में किया पौधरोपण (plantation) का आगाज़।
ख़ैरागढ़. पहले नर्मदा कुंड से जल लाया। उसे शिवालयों में चढ़ाया और फिर धार्मिक स्थलों में हरियाली बिखेरने निकल पड़े। निर्मल त्रिवेणी महाअभियान (Nirmal Triveni Mahabhiyog) सावन के दूसरे सोमवार
श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर, वीरेश्वर महादेव सहित सभी धार्मिक स्थलों से हुई। श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर में बोल बम सेवा समिति व श्री राम गौ सेवा समिति के युवाओं ने पौधे लगाए। ईदगाह परिसर में इकरा फाउंडेशन यह पुण्य काम किया। दाउ चौरा में यंग स्टार क्लब ने मंदिर परिसर में हरियाली का बीज बोया। गोपीनाथ मंदिर में महिलाओं की मंडली ने इसमें भागीदारी निभाई। इसी तरह नगर के शेष मंदिरों में महाअभियान से स्वयं सेवकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। कुल 20 से अधिक बड़े-छोटे धार्मिक स्थलों पर पौधे रोपे गए। Also read: खैरा से खैरागढ़ (Khairagarh) तक बहेगी निर्मल धार, शिवालयों में नर्मदा (Narmada) जल चढ़ाकर रोपे जाएंगे पौधे ...
कुंड से आईं मां नर्मदा
ख़ैरा स्थित नर्मदा कुंड से नर्मदा का जल ख़ैरागढ़ आया। सुबह 6 बजे बोल बम सेवा समिति,श्री राम गौ सेवा समिति के साथ गणमान्य नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर कांवड़ यात्रा निकाली और सबसे पहले जल लेकर श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर पहुंचे। जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। बोल बम सेवा समिति बीते कई वर्षों से नगर में परम्परागत रूप से कांवड़ यात्रा निकाल रही है। महाअभियान से जुड़े स्वयं सेवक भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
अभिषेक से पहले किया श्रमदान
जल अभिषेक से पहले मंदिरों में श्रमदान कर परिसरों की सफ़ाई की गई। झड़ियाँ हटाई गई। मंदिर परिसरों को पोछा लगाया गया ।
रविवार को की थी कुंड की सफाई