सर्वसम्मती से नियुक्त किए गए पदाधिकारी, तय की गई नियमावली
भिलाई की स्टील बॉक्सिंग क्लब के सभी पदाधिकारियों के नाम सर्वसम्मति से तय किए गए हंै। एसबीसी को छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इस क्लब के अध्यक्ष पूर्व आल्म्पियंन, अर्जुन अवार्डी एवं बॉक्सिंग के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम राजेन्द्र प्रसाद, डीजीएम बीएसपी हैं। उनकी अध्यक्षता मे मिटिंग आयोजित कर सर्व सम्मति से सभी की नियुक्ति की गई।
Also read: बिना दूसरी पारी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर पाना मुश्किल है कांग्रेस (Congress) के लिए
इस कमेटी में राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संरक्षक सदस्य डॉक्टर गुंजन कुमार जो जवाहर लाल नेहरु हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में कंसल्टेंट मेडिसिन डिपार्टमेंट, सचिव ललन कुमार यादव जो सामाजिक संगठन बीएमएसएसएस के अध्यक्ष हंै, कोषाध्यक्ष अमरिक सिंह जो खेल अधिकारी कल्याण कॉलेज हैं, को बनाया गया है। इनके अलावा वरिष्ठ मार्गदर्शक माधुरी मेनन जो सेवानिवृत्त महाप्रबंधक कार्मिक एव प्रशासन बीएसपी रही हंै एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यवसायी सुदीप अग्रवाल बनाए गए हैं।
उपाध्यक्ष रवि नारायण एवं मनोज अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार बनाए गए हैं। उप सचिव धनंजय चतुर्वेदी, एस के नंदी, सतीश कुमार साहू, जानकी रमईया, संजय गिरी नियुक्त किए गए हैं। कार्यकारिणी में डी चंद्राकर, डॉ संजय कुमार, रवि शंकर सिंह, विनय पीतांबरम, सारथी महाराणा, वेंकट राव, दिलिप कुमार ध्रोव, दामोदर राम, के एस गिरी, संतोषी मांझी, विनोद उपाध्याय, वाई बालकृष्णा, अरुण जेना, हरिंदर यादव को शामिल किया गया है।
Fake Teachers: फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1427 शिक्षकों से होगी 900 करोड़ की वसूली
क्लब की कमेटी में मेडिकल क्षेत्र से जुडे डाक्टर, भिलाई के सामजिक संगठन के अध्यक्ष, प्रेस से जुडे पत्रकार, बीएसपी से रिटायर्ड जीएम, भिलाई के व्यवसायी एवं बिल्डर एवं खेल से जुडे नामचीन पूर्व खिलाडिय़ों को शामिल कर खेल व खेल भावना को बढ़ावा देना, एवं खासकर बॉक्सिंग जैसे शक्ति शाली खेल को एक नया आयाम देना तय किया गया है। इस मिटिंग मे सर्वसम्मति से कमेटी एवं क्लब की प्राथमिकताएं, नियमावली, एवं खिलाडिय़ो के प्रशिक्षण के सभी नियमों की रूपरेखा भी तय की गई।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।