बिलासपुर। स्थानीय पुलिस ने पिछले दिनों दुष्कर्म के एक आरोपी को कर्नाटक के मैसुर से गिरफ्तार कर यहां लाया। जांच में अब उसे कोरोना पाजिटिव निकला है। इसके बाद से स्थानीय पुलिस और जेल प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस ने की थी अत: संक्रमण से बचाने के ध्येय से सिविल लाइन थाने को सील कर दिया गया है तथा वहां का काम तारबहार थाने से निपटाया जा रहा है। थाने से कोरोना संक्रमित आरोपी को जेल भेज दिए जाने के कारण जेल महकमा भी परेशान है।
Also read: बिना दूसरी पारी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर पाना मुश्किल है कांग्रेस (Congress) के लिए
पुलिस अधीक्षक ने एतद का आदेश जारी कर बताया है कि सिविल लाइन थाना परिसर को कंटेनमेंट घोषित कर सील कर दिया गया है। वहां पदस्थ सभी अधिकारी और कर्मचारियों का परीक्षण कराया जा रहा है साथ ही उन्हें कोरेंटाइन किया जा रहा है। इस अवधि में सिविल लाइल थाने के सारे कार्य तारबहार थाना से संपादित किए जाएंगे। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह भी बताया कि कोरोना पाजिटिव पाए गए दुष्कर्म के आरोपी को कोविद अस्पताल शिप्ट किया जा रहा है तथा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।