बिलासपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में सोमवार को शहर जिला कांग्रेस के बैनर तले साइकिल रैली निकाली गई। शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिला कांगे्रस अध्यक्ष विजय केसरवानी के नेतृत्व में यह रैली गांधी चौक से निकाली गई। रैली के दौरान वक्ताओं ने दामों में इस वृद्धि को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति कहा और इस पर नियंत्रण की मांग केंद्र सरकार से की गई। इस अवसर पर शहर, ब्लाक कांगे्रस, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ताओं सहित पार्षद व पूर्व पार्षद उपस्थित थे।
Also read: बिना दूसरी पारी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर पाना मुश्किल है कांग्रेस (Congress) के लिए
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।