रायपुर। बस्तर टॉक के पहले सीजन में सुप्रसिद्ध लोक साहित्यकार,ब्लॉगर व संस्कृति चिंतक हरिहर वैष्णव बस्तर टॉक के फेसबुक लाइव में 5 जुलाई को दोपहर एक से दो बजे तक बतौर वक्ता शामिल होंगे। बस्तर के लोकजीवन व संस्कृति पर कई किताब लिख चुके साहित्यकार हरिहर वैष्णव को साहित्य साधना के लिए कई महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें :कांकेर पुलिस को मिली एक और सफलता,नक्सलियों का मददगार वरुण जैन पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें 2015 में पंडित सुंदरलाल शर्मा स्मृति राज्य अलंकरण प्रदान किया है। उनके साहित्य पर स्कॉटलैंड के एक संस्था ने बस्तर के लोक जीवन पर एनिमेशन फिल्म बना चुकी है। वे बस्तर के आम जीवन की मौलिकता पर निरंतर साहित्य लेखन कार्य में सतत् सक्रिय हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।