जशपुर जिले के कुनकुरी में वरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला भूख हड़ताल पर बैठ गई है।
महिला का कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी घर जाने पर रोक लगा दी गई है। महिला ने यह भी बताया कि पिछले 20 दिनों से 12 महिलाओं को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोके रखा गया जिनमें 18 महिलाओं की सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और 11 महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना संक्रमण की ओर बढ़ता जा रहा है आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश में कल यानी गुरुवार को कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई और इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पर पहुंच गई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।