रायपुर : मुख्यमंत्रियों की रैंकिंग में पूरे देश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दूसरा स्थान।
"IANS - C" वोटर सर्वे के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 81% जनता ने संतुष्टि जताई है, निजी एजेंसी ने भारत के मुख्यमंत्रियों की रैंकिंग जारी की। एजेंसी के आंकड़ों की मानी जाए तो 56 .74% जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संतुष्ट है और इसी आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किए।
यह है टॉप टेन मुख्यमंत्रियों की सूची :
- नवीन पटनायक (ओडिशा)
- भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़)
- P. विजयन (केरल)
- जगनमोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
- उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र)
- अरविंद केजरीवाल (दिल्ली)
- जयराम ठाकुर (हिमाचल)
- बीएस येदुरप्पा (कर्नाटक)
- सर्वानंद सोनोवल (असम)
- अशोक गहलोत (राजस्थान)
यह भी पढ़ें : CORONA ब्रेकिंग : प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई तीसरी मौत
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 81% जनता भूपेश बघेल के कार्य से संतुष्ट हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि CM बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार अच्छे कार्य किया जा रहा है इसलिए सर्वे में उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें :नवाजुद्दीन के भाई पर लगा यौन शोषण का आरोप, खुद भतीजी ने चाचा पर आरोप लगाया : देखिए पूरी खबर
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा न्याय समेत अन्य योजना आज देशभर में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ का ग्राफ डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें :कांकेर : नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के हजार से ज्यादा बोरियों में आग लगा दी, अब सिर्फ राख ही बचा
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि यह अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्थान कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आगे हैं लेकिन राज्य की स्थिति संभालने में हर मोर्चे में विफल हैं।
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी, चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।