बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया जिसके बाद प्रदेश मैं शोक की लहर चल रही है आज गौरेला में उनका अंतिम संस्कार होना है फिलहाल मारवाही सदन में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है खबर मिली है कि जोगी के शरीर को मारवाही से उनके पैतृक गांव जोगीसारा ले जाया जाएगा गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में अंत्येष्टि की तैयारियां हो रही है।
अमित जोगी ने कहा :
स्वर्गीय अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने लोगों से अनुरोध किया कि आज यानी 30 मई को अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का अनुरोध किया है
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और जेसीसी के सुप्रीमो लीडर अजीत जोगी का निधन 29 मई शुक्रवार को 3 बज के तीस मिनट में हो गया। जोगी की उम्र 74 साल थी, लगभग 20 दिनों से वेंटिलेटर में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे, अचानक कार्डियक अरेस्ट आने पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई थीे। आखिरकार अस्पताल प्रबंधन ने अजीत जोगी की के निधन की पुष्टि कर दी।
शुरुआती दौर पर 9 मई को हार्ट अटैक आने के बाद देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद से लगातार उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी बताया जा रहा है कि जब वह गंगा इमली खा रहे थेे तो बीज उनकी उनके गले में फंस गई थीे। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब से कोमा में ही वेंटिलेटर सपोर्ट के सहारे उनकी जिंदगी चल रही थीे।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।