The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
चेहरों पर बिखरी ईद की खुशियां / ईद का जुलूस जब गोल बाजार से गुजरा तो इसमें शामिल बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते दिखे। वार्ड-18 की पार्षद साहिस्ता अय्यूब सोलंकी का बेटा जब डीजे की धुन पर झूमा तो उसे देखने जुलूस में शामिल लोग थोड़े देर के लिए ठहर गए।
नियाव@ खैरागढ़
संगीत नगरी ने इस बार कुछ अलग ही अंदाज में ईद मनाया। मस्जिद चौक से निकला जुलूस इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय होते हुए मुख्य सड़क से इतवारी बाजार पहुंचा और वहां से बख्शी मार्ग, गोलबाजार होते हुए वापस मस्जिद चौक। इस जुलूस में शामिल युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामा और रास्तेभर लहराया। डीजे की धुन पर बच्चों और युवाओं के कदम भी खूब थिरके। फिर गाजर के हलवे और रसभरी जलेबी खाकर थकान भी मिटाई। खास बात ये कि रास्ते में कचरा नहीं होने दिया।
यासीन ने बांट लिया दर्द / जश्न मना रहा 12 साल का यासीन अचानक रिक्शा चलाने लगा। मानो ईद पर उसने रिक्शे वाले का दर्द बांट लिया हो। यासीन का उत्साह देख रिक्शा चालक भी मुस्कुराता दिखा।
देशभक्ति दिखाई, दिया सफाई का संदेश / युवाओं ने ईद को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया। तिरंगे को शामिल करने का आइडिया अय्यूब सोलंकी ने दिया। वहीं समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शमसुल होदा खान के कहने पर सफाई की जिम्मेदारी उठाई गई। जुलूस के पीछे नगर पालिका की गाड़ी भी चली।
सदर सहित सभी ने दी मुबारकबाद / ईद पर सदर रज्जाक खान सहित समाज के सभी लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, उनके पति गुलाब चोपड़ा ने भी मौके पर पहुुंचकर ईद की खुशियां बांटी। जुलूस में जफरउल्लाह खान, इकलाफ मेमन, मोहम्मद सारिख आदि शामिल हुए।
और इसे भी पढ़ें...
खैरागढ़ को हंसकर विरोध करना सिखा गए रंग निर्देशक पद्मश्री बंसी दा...