बालोद : प्रदेश के बालोद जिले के टटेंगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मासूम बच्ची की मौत हो गई है बच्ची की उम्र सिर्फ साढ़े चार महीने थी।
जानकारी के मुताबिक बच्चे की तबीयत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, मौके पर फिलहाल तहसीलदार और पुलिस अस्पताल में मौजूद रहे।
बताते चलें कि दूसरे राज्यों से लौटे हुए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। इन मजदूरों में महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैंअब प्रदेश में फैली महामारी की वजह से पलकों के साथ मासूम बच्चों को भी रहना पड़ रहा है। एक तो इतनी भीषण गर्मी जिसके बाद तबीयत बिगड़ने की वजह से भी इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
हालांकि मासूम बच्ची की मौत किस वजह से हुई इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। मिली जानकारी के मुताबिक अचानक बच्ची की हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।