दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई में प्रतिवर्ष फीस में किए जा रहे वृद्धि के खिलाफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (ओए) ने मोर्चा खोल दिया है,इस एसोसिएन द्वारा जिला कलेक्टर, संबंधित सचिव और डीईओ को पत्र लिखकर फीस में नियंत्रण करने की मांग की है।
ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर का कहना है कि डीपीएस भिलाई, भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से अनुबंधित है जिसके अनुसार संस्थान को काफी कम दरों में विद्युत, जल शुल्क का भुगतान करना होता है,जिसके बावजूद भी स्कूल अपनी बीच में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है पिछले 10 साल में बढ़ोतरी की दर देखी जाए तो 2010 - 11 में प्राथमिक कक्षाओं का मासिक शुल्क ₹830 था जबकि वर्तमान यानी 2020 - 21 की बात की जाए तो यही फीस बढ़कर 3460 रुपए हो गए है। इसी समस्या को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर दुर्ग, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव,जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, और मंत्रालय को ज्ञापन सौपा है, एसोसिएशन का कहना है कि इस विषय पर संशोधन करने की जरूरत है, और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।