स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Realme 5i लॉन्च किया था। कंपनी ने इसका एक ही स्टोरेज मॉडल उपलब्ध कराया था, जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। नया वेरिएंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और ई-कॉमर्स Flipkart पर लिस्ट हो गया है। Realme 5i के 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को यूजर्स 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंअ 8,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। दोनों फोन में स्टोरेज के अलावा कोई अन्य अंतर नहीं है। साथ ही बता दें कि यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। यह फोन एक्वा ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।