×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

भारत में कोरोना के 108 मरीज, दो की हुई मौत, ऐसे किया अंतिम संस्कार Featured

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लगभग 60 देश आ चुके हैं। भारत में इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का आंकड़ा 108 पहुंच चुका है। जिनमे 11 मरीजों के ठीक होने की भी खबर आयी है। दुखद खबर यह है कि दो लोगों की इससे मौत भी हो गई है।

कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। भारत में हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। वहीँ कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से निपटाने पर चर्चा करेंगे। 

पूरे भारत में 108, अकेले महाराष्ट्र में 32 मरीज 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आये हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगो की संख्या अबतक 32 हो गई है। जबकि तेलंगाना में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं और अब तक यहां तीन केस आ चुके हैं। इस तरह पूरे भारत में कोरोना केस की संख्या 108 पहुंच गई है। देश में शुक्रवार को कोरोनावायरस से मौत का दूसरा मामला सामने आया था दिल्ली में संक्रमण की शिकार 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।
 
देखे वीडियो 
 
 
राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
 
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।
 
कोरोना से बचने के लिए बरतें ये 10 सावधानियां 

1. सीडीसी ने लोगों को सलाह दी है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी चीज को हाथ लगाने के बाद करीब 20 सेकंड तक हाथों को अच्छे से धोएं। 

2. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। जुकाम या खांसी से पीड़ित व्यक्ति से करीब 2 मीटर की दूरी रखें। 

3. अपने हाथों से आंख, मुंह या नाक पर बार-बार हाथ न लगाएं। साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ करते रहें। 

4. ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। फोन या दूसरी जरूरी चीजें जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनमें भी सफाई का विशेष ध्यान रखें। 

5. मुंह ढंके बिना न छीकें। खांसी या छींक आने के दौरान अपने मुंह को टिशू पेपर से कवर करें और उसे तुरंत किसी बंद डस्टबिन में फेंक दें। 

6. अगर आपको बुखार, कफ और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या है और आप पिछले 14 दिनों में इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति से मिले हों तो इसे नजरअंदाज ना करें। अपने डॉक्टर को तुरंत पूरी जानकारी दें। 

7. किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें या बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलें। 

8. अगर आपको कोरोना वायरस के संकेत दिख रहे हैं तो टेस्ट कराएं और तब तक किसी भी व्यक्ति के नजदीक न जाएं। इससे बढ़ते खतरे को रोकने में आसानी होगी। 

9. खूब सारा पानी पिएं। लोगों से हाथ ना मिलाएं और किसी से बेवजह मिलने से बचें। 

10. खांसी आते वक्त अगर आपके पास टिशू पेपर या रूमाल नहीं है तो अपने हाथ की बाजू से मुंह ढकें। 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 15 March 2020 14:58

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.