कर्नाटक के एक उद्योगपति अपनी पत्नी के याद में काम कर डाला है कि उनके काम की हर तरफ चर्चा हो रही है, कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने कोप्पल में अपना एक घर बनवाया है जिसके गृह प्रवेश पार्टी के दौरान उस घर ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति लगवाई, वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और उन्हों ने अपनी पत्नी के यादों को सहेजने के लिए उनकी मूर्ति लगवाई है।
Also read:रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल में आमिर खान से समपर्क में रहने का खुलासा, वही इस मामले सांसद संजय राउत को कोर्ट का नोटिस
दरअसल, साल 2017 में श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब अपनी पत्नी माधवी की याद में उन्होंने मोम की मूर्ति बनाकर उसे अपने घर में लगाया है। माधवी के मोम की मूर्ति जाने-माने आर्किटेक्ट की मदद से लगाया गया है। ये प्रतिमा एकदम माधवी की नकल लगती है, माधवी की इस मूर्ति को सोफे पर बैठाया गया है और श्रीनिवास अक्सर उस सोफे पर बैठकर पुरानी यादें ताजा करते हैं
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।