ख़ैरागढ़. भाजपा के टिकट घोषणा के कुछ मिनटों बाद कांग्रेस ने भी सभी 20 वार्डो में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पिपरिया वार्ड क्रमांक 01 से भाजपा के पूर्व पार्षद रहे राधे पटेल की पत्नि टिकेश्वरी पटेल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं वार्ड क्रमांक 02 पिपरिया से निवर्तमान पार्षद शैलेंद्र वर्मा को पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वार्ड क्रमांक 03 मोंगरा में दिलीप राजपूत पर पार्टी ने विश्वास जताया है। वहीं राजफैमिली वार्ड क्रमांक 04 में सुमीत टांडिया,वार्ड क्रमांक 05 में निवर्तमान पार्षद सुमन दयाराम पटेल,बरेठपारा वार्ड क्रमांक 06 से राजेश्वरी अग्रवाल,गोलबाज़ार वार्ड क्रमांक 07 से नसीमा नासिर मेमन,तुरकारीपारा वार्ड क्रमांक 08 से प्रतिभा झा,इतवारी बाज़ार वार्ड क्रमांक 09 से दीपक देवांगन,लालपुर वार्ड क्रमांक 10 से मीना यादव,धरमपुरा वार्ड 11 से मिलाप ढीमर,अमलीपारा वार्ड क्रमांक 12 से एल्डरमेन भरत चंद्राकर की पत्नि मधु चंद्राकर, धनेली वार्ड क्रमांक 13 से निवर्तमान पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा,सोनेसरार वार्ड क्रमांक 14 में एल्डरमेन हरि भोंडेकर की पत्नि जयंती भोंडेकर,अमलीडीह वार्ड क्रमांक 15 से शत्रुघ्न धृतलहरे,दाऊ चौरा वार्ड क्रमांक 16 से मनराखन देवांगन,दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 से भाग्यश्री नामदेव,अंबेडकर वार्ड क्रमांक 18 से अब्दुल रज्जाक खान,टिकरापारा वार्ड क्रमांक 19 से महेश यादव,सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 20 से दिलीप लहरे को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने 14 वार्डो में घोषित किए प्रत्याशी
वहीं भाजपा ने पिपरिया वार्ड क्रमांक 01,ठाकुरपारा वार्ड क्रमांक 5,इतवारी बाज़ार वार्ड क्रमांक 09,गोलबाज़ार वार्ड क्रमांक 07,किल्लापारा वार्ड क्रमांक 11,टिकरापारा वार्ड क्रमांक 20 को छोड़कर शेष सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिसमें पिपरिया वार्ड क्रमांक 2 से हर्ष वर्धन वर्मा,गायत्री नगर वार्ड क्रमांक 3 से अरुण यदु,राजफैमिली वार्ड क्रमांक 04 से कैलाश नागरे, वार्ड क्रमांक 06 बरेठ पारा में निवर्तमान पार्षद शिव रजक की पत्नि अनिता रजक, तुरकारी पारा वार्ड क्रमांक 08 में पूर्व एल्डरमेन व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता,लालपुर वार्ड क्रमांक 10 में निवर्तमान पार्षद राजेश देवांगन की मां त्रिवेणी देवांगन,अमलीपारा वार्ड क्रमांक 12 में निवर्तमान पार्षद गिरिजा नंद चंद्राकर, धनेली से अरविंद वर्मा,सोनेसरार से निवर्तमान पार्षद कमलेश कोठले की पत्नि देवीन कोठले,अमलीडीहखुर्द से आंकेश बर्मन,दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 16 से निवर्तमान पार्षद विनय देवांगन,वार्ड क्रमांक 17 से पुष्पा सिंदूर,अंबेडकर वार्ड से सुरेश पटेल,सिविल लाइन से रवि खरे को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

इन वार्डों में फंस गया पेंच
भाजपा ने 30 नवंबर तक सभी सीटों की घोषणा का लक्ष्य रखा था। पर 6 वार्डों में टिकट का पेंच फंस गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 01 पिपरिया में राधे पटेल के पार्टी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस से अपनी पत्नि को प्रत्याशी बनाने से समीकरण बदल चुका है। यहाँ कीर्ति वर्मा और चेतन निषाद की पत्नि के बीच टिकट तय होना है।वार्ड क्रमांक 05 में पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय ताम्रकार और प्रफुल्ल ताम्रकार के बीच कशमकश है। गोलबाज़ार वार्ड में पूर्व पार्षद संजय शर्मा,धर्मेंद्र सांखला,संजय बरड़िया जैसे नामों के बीच टिकट फंसा है। किल्लापारा वार्ड में रूपेंद्र रजक और प्रकाश बैस,इतवारी बाज़ार में निवर्तमान उपाध्यक्ष रामाधार रजक के टिकट को लेकर चिंतन का दौर चल रहा है। टिकरापारा में चंद्रशेखर यादव,सुनील यादव और राजू यदु के बीच टिकट की रस्साकशी जारी है।