×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

किसी समाज की तरक्की का अंदाजा, महिलाओं के उत्थान से ही लगाया जा सकता है : विप्लव साहू Featured

 

जालबांधा. स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खेलकूद ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगता औरआजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर खैरागढ़ विकासखण्ड के जालबांधा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू भी शामिल हुए. और महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती की बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत सही मायनों में तभी विकास करेगा जब ग्राम उद्योग ही देश का नेतृत्व करेगा. 

 

सफलता ने विकास के दरवाजे खोले

 

अभी सिर्फ 30 साल से महिला वर्ग को शिक्षा और सभी क्षेत्रों में संविधान की बदौलत आगे आने का मौका मिला और बिहान और महिला समूह की सफलता ने विकास के नए दरवाजे खोले हैं. 

 

अच्छाई सर्वोपरि होती है 

 

इस दुनिया की सबसे अच्छी बात यह होती है कि अच्छा काम सबको अच्छा लगता है. इसकी हर कोई तारीफ करता है, चारो तरफ से प्रेरणा ही मिलती है. सक्षम लोगों को हर बेहतर कार्य करना चाहिए. 

 

ये रहे अतिथि

 

विधायक देवव्रत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सदस्यगण, सरपंच दीनदयाल वर्मा, सीईओ रोशनी भगत,

डॉ भोला साहू, बीरेंद्र निर्मलकर, यादराम साहू, डॉ संतोष मारिया, विजय लहरे, माइंड ट्रेनर फुलदास साहू आदि मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 03 October 2021 11:58

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.