जगदलपुर: विधानसभा के विशेष सत्र में 2433 करोड़ के अनुपूरक बजट के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विधायक चित्रकोट दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- सरकार चुनाव में हार के डर से किसानों को बोनस दे रही है,इतना ही किसानों की हितैषी होती तो मेरे विधानसभा क्षेत्र के टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापस कर देती, जहाँ के किसानों को 12 वर्षो से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वही बस्तर के सैकड़ो किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा - बस्तर के सैकड़ों किसानों को ट्रैक्टर फाइनेंस के नाम से दलाल और ट्रैक्टर एजेंसियों के द्वारा बैंकों से मिलकर लूटा जा रहा है। जिस पर शासन- प्रशासन के द्वारा भी कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है, जिससे नाराज सैकड़ो किसान बस्तर से रायपुर पैदल कूच कर रहे है।
इसके साथ ही विधायक चित्रकोट ने आगे कहा - 2200 करोड़ मोबाइल बांटने में लगा है, उसी पैसे को बेरोजगार, डी एड, बीएड डिग्रीधारियों को रोजगार, मध्यान्ह भोजन रसोइयों, 108 व 102 कर्मचारियों, संविदा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षाकर्मियों, और अन्य कर्मचारियों की मांग पूरी करने में उपयोग करते तो हम सभी इस बजट का समर्थन करते, लेकिन सरकार की नीयत ठीक नही है। भाजपा की सरकार भैस का पूछ पकड़कर चुनावी नदी पार करना चाह रही है, जिसका डूबना तय है।