दिल्ली : CAA प्रदर्शन में पिछले 100 दिनों से बैठे हुए प्रदर्शनकारियों को आज शाहिनबाग खाली करना पड़ा दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
प्रदर्शनी स्थल पर लगे तमाम टेंट भी निकाल दिए गए हालांकि लोगों का कहना है कि हमने रात को ही कर्फ्यू की आशंका से प्रदर्शन स्थल खाली कर दिया था

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि प्रदर्शन स्थल शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है और आने जाने के रास्ते को खाली करा दिया गया है एक बड़ी पुलिस फोर्स की टीम को भेजा गया था जहां प्रदर्शनकारियों से अपील करने के बाद प्रदर्शन स्थल को खाली कराया गया लोगों को बताया गया और अपील की गई कि कोरोनावायरस के चलते लागू लॉक डाउन की वजह से कृपया शाहीन बाग को खाली कर दिया जाए पर लोगों ने इनकार किया इस वजह से कार्रवाई की गई कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है