×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

15 मिनट में डूबे निवेशकों के आठ लाख करोड़, कोरोना ने किया मार्केट क्रैश

By March 23, 2020 518 0

नई दिल्ली : नवभारत टाईम्स ने रिपोर्ट दी कि कोरोना के चलते सब ठप। लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 2307.16 अंकों की गिरावट के साथ 27,608.80 पर खुला। वहीं निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत 8.66 पर्सेंट की गिरावट के साथ 7,945.70 पर हुई। सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह जब बाजार खुला तो शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार खुलते ही 150 शेयर ने लोअर सर्किट को हिट किया, जबकि 340 शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

लोअर सर्किट की ओर बाजार

कारोबार शुरू हुए मात्र 15 मिनट हुए हैं। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 2433 अंकों की भारी गिरावट (8.14 पर्सेंट) के साथ 27482 पर ट्रेड कर रहा था। इस समय निफ्टी 693 अंकों की भारी गिरावट (7.96 पर्सेंट) के साथ 8049 पर ट्रेड कर रहा था। अगर गिरावट का यह सिलसिला बरकरार रहा तो किसी भी पल लोअर सर्किट लग सकता है।

NBT


लॉकडाउन से निवेशकों में घबराहट
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है। आज से देश के ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो जैसी तमाम सुविधाएं बंद हैं। यहां तक की शेयर बाजार भी आज घर से ही चलेगा। यह पहली बार होगा जब ब्रोकर निवेशक की जगह घर से उनके बदले निवेश करेंगे। उनकी कोशिश यही है कि घर से काम करने का असर ट्रेड वॉल्यूम पर ना हो।

मार्च में एक लाख करोड़ से ज्यादा निकाल चुके विदेशी निवेशक
मार्च महीने में विदेशी पोर्टफोलिय निवेशक (FPI) एक लाख करोड़ से ज्यादा शेयर और बॉन्ड बाजार से निकाल चुके हैं। कोरोना पूरे विश्व में फैल चुका है जिसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से मंदी की ओर बढ़ रही है।

शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
चार कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1627 अंक और निफ्टी 486 अंक चढ़ कर बंद हुआ था। उस दिन निवेशक कुल 6.32 लाख करोड़ कमाए थे। मार्केट कैप की बात करें तो पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में आठ कंपनियों का मार्केट कैप 3.63 लाख करोड़ की गिरावट आई थी।

आइए जानें कि बाजार पर सर्किट लगाए जाने के प्रमुख नियम कौन-कौन से हैं।

10 पर्सेंट के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
पहला 10 पर्सेंट का सर्किट अगर दोपहर 1 बजे से पहले लगता है तो एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया जाता है। 45 मिनट के लिए पूरा कारोबार रुकता है और 15 मिनट की प्री-ओपन सेशन होता है।

यदि सर्किट 1 बजे के बाद लगता है तो कारोबार 30 मिनट के लिए रुकता है। शुरुआती 15 मिनट तक कारोबार पूरी तरह बंद रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है।

यदि सर्किट 2:30 के बाद लगता है तो कारोबार नहीं रुकता। कारोबार साढ़े 3 बजे तक जारी रहता है।

15 पर्सेंट के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
यदि शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 15 फीसदी की गिरावट 1 बजे से पहले आती है, तो कारोबार 2 घंटे के लिए रोक दिया जाता है। इसमें शुरुआती 1 घंटा और 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रुका रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है।

यदि यह सर्किट दोपहर 1 बजे के बाद लगता है, तो कारोबार एक घंटे के लिए रुख जाता है। इसमें शुरुआती 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रोक दिया जाता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है।

2.30 बजे के बाद यदि सर्किट लगता है को कारोबार नहीं रुकता और खत्म होने के समय तक चलता रहता है।

20% के सर्किट से जुड़े नियम?
अगर शेयर बाजार में किसी भी समय 20 पर्सेंट वाला सर्किट लग जाता है तो कारोबार अगले सत्र तक के लिए रोक दिया जाता है।

आज सुबह जब बाजार खुला तो शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार खुलते ही 150 शेयर ने लोअर सर्किट को हिट किया, जबकि 340 शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.