उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रांसफार्मर रिपेयर करने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी। जिसमें झुलसकर फैक्ट्री के एक गार्ड की मौत हो गयी है।
पुलिस के अनुसार झांसी के प्रेमनगर थाना अंतर्गत स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात आग लग गयी जिसमे चमरुआ निवासी एक गार्ड सुंदर पालसिंह (40) जो उस वक्त ड्यूटी पर तैनात था उसकी झुलसकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
सुबह जब घटना की जानकारी गाॅर्ड के परिजनों को हुई तो परिजन फैक्ट्री पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया। हैरानी की बात यह है कि फैक्ट्री में तैनात गाॅर्ड का शरीर इतनी बुरी तरह जल गया कि केवल उसकी हड्डियां ही शेष रह गई जबकि फैक्ट्री में तैनात गेटमैन और एक सुपरवाईजर को कुछ नहीं हुआ। परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया।
हालांकि चौकी इंचार्ज ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए उच्चाधिकारियों को फोन कर बुला लिया। घटना स्थल पर सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला।
बिजौली चौकी क्षेत्र में संचालित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री के संचालक अश्वनी कुमार गर्ग है। एक ओर जहाँ गार्ड के परिजन सुन्दर पाल की हत्या का आरोप लगा रहे थे वहीँ दूसरी ओर पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं।