The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
लेह के स्टकना फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों के साथ मुलाकात की और उनके हथियार भी देखे, इससे पहले 3 जुलाई को पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बढ़ाया था जवानों का हौसला।
रागनीति डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर पहुंचे। वे लेह में लुकुंग फारवर्ड लोकेशन पर जवानों से मिले और उनसे बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात दोहराई और कहा कि दुनिया की कोई ताकत हमारी एक इंच जमीन को छू भी नहीं सकती।
Not an inch of our land can be taken by any power in the world, says Rajnath Singh
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/RwMz5vow9G pic.twitter.com/p3m1mOWQVy
राजनाथ सिंह ने भी चीन का नाम नहीं लिया और बोले- कि सीमा विवाद सुलझाने के लिए चर्चा जारी है, किन्तु गारंटी नहीं दे सकता कि इसका कितना समाचार हो सकेगा। लद्दाख दौरे के बाद रक्षा मंत्री श्रीनगर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार वे जम्मू-कश्मीर में भी फॉरवर्ड लोकेशंस का दौरा करेंगे।
Also read ; नक्शा बनवाने पहुंची महिला की आबरू पर पटवारी ने हाथ डालने का प्रयास किया, जाने फिर क्या हुआ
#WATCH - Talks are underway to resolve the border dispute (between India & China) but to what extent it can be resolved, I cannot guarantee: Defence Minister Rajnath Singh at Lukung, Ladakh pic.twitter.com/U5r7qwRSaG
— ANI (@ANI) July 17, 2020
जवानों का बढ़ा हौसला, बोले- नाज है आप पर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आप लोगों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि भारत कमजोर नहीं है। हमारे स्वाभिमान पर कोई चोट नहीं कर सकता। करगिल युद्ध में जिन जवानों ने शहादत दी, उन्हें भी राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजनाथ ने कहा कि हम अशांति नहीं, शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र रहा है कि हमने दुनिया को स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की। लेकिन कोई हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने स्टकना फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों की पैरा ट्रुपिंग और सैन्य अभ्यास देखा। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें