राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इन दोनों विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांठगांठ करके सरकार गिराने के प्रयास का आरोप है.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं. उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करना चाहिए, इस मामले में अब SOG में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और जांच करने की मांग की गई है.
रणदीप सुरजेवाला का कहना है की सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए.
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें