×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद : आदेश जारी Featured

By June 01, 2020 533 0
file pic : mahanadi bhavan new raipur file pic : mahanadi bhavan new raipur
  • छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद

  • राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश
     
          

रायपुर, 31 मई 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 7 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।    

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 31 मई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 7 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें  :IPS अधिकारियों की फेरबदल - IPS आरिफ शेख होंगे एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख, IPS नेहा चंपावत को मिला गृह विभाग

यह भी पढ़ें  :पकड़ी गई बच्चा चोरी करने वाली महिला,चोरी किए गए बच्चे को बता रही है अपना बच्चा : देखिए पूरी खबर

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.