रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने एहतियात बरतने में और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को दोपहर तीन बजे कोरोना बायरस के बारे में संबोधित करने का निर्णय लिया है।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सचिवालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया था कि प्रधानमंत्री रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित कर कोविद - 19 से जुड़े मुद्दों और उस पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे।
दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबोधन का प्रसारण प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों, क्षेत्रीय न्यूज चैनलों, एफएम रेडियो और सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने संबोधन में कोरोना से निपटने केे लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों की जानकारी देंगे तथा प्रदेश की जनता से इस महामारी से निपटने में सहयोग की अपील करेंगे।