खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच का प्रथम प्रांतीय अभ्यास वर्ग एवं योजना बैठक 25 मई, रविवार को सेन मंगल भवन में आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में मंच के विभिन्न पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन की विशेष उपलब्धि के रूप में शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित तुलेश्वर कुमार सेन पूर्व से ही सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिला अध्यक्ष के दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। वे नशा मुक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में सर्व समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सेन जी महाराज व ईष्टदेव बजरंग बली की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुआ। आयोजन की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद सेन ने की, जबकि राजेश श्रीवास, उप संचालक, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि के रूप में मंच के संरक्षक हरेंद्र उमरे, मुलेश्वर श्रीवास, भवानी शंकर श्रीवास, कृष्णा सेन एवं बसंत श्रीवास उपस्थित रहे।
बैठक में रक्तदान, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, वैवाहिक सहयोग, विधिक सहायता, नशा मुक्ति, मीडिया, महिला जागरूकता जैसे प्रमुख प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा और विस्तार पर सविस्तार चर्चा की गई। प्रत्येक प्रकोष्ठ प्रमुख ने अपने कार्य क्षेत्र की समस्याएं, समाधान और आगामी योजनाएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान जिला सेन समाज संरक्षक भवानी शंकर श्रीवास ने मंच के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ₹51,000 की सहयोग राशि दान देने की घोषणा की, जिससे उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में पंजीयन प्रभारी हिमांशु सेन द्वारा प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया एवं संचालन प्रदेश सचिव लोकनाथ सेन ने किया। आयोजन के सफल समापन पर हरेंद्र उमरे ने आभार प्रदर्शन कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।