×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

बुनकर सहकारी समिति के सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से मिलकर कर्मशाला भवन की मांग Featured

 

खैरागढ़. केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री गुरूवार को दौरे में रहे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन अगुवाई मे बुनकरो ने प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन को कर्मशाला भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा। बुनकरो ने बताया की छुईखदान बुनकर सहकारी समिति मर्यादित विज्ञान कर्मशाला भवन खैरागढ़ बस स्टैंड के पीछे स्थित है जो लगभग 50 वर्ष पुराना है तथा जर्जर अवस्था में है कभी भी छत गिर सकता है जिससे जानमाल की हानि हो सकती है। बुनकर सहकारी समिति 50 से अधिक बुनकर कार्यरत हैं जिसके लिए अतिशीघ्र नया भवन बनवाने की आवश्यकता है। 

 

बुनकरों ने 3 करोड़ रूपये भवन बनाने जारी करने की मांग 

 

सामान्य सुविधा केंद्र अंतर्गत 3 करोड़ की राशि कर्मशाला खैरागढ़ निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान करने प्रभारी मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मांग की है। प्रभारी मंत्री ने बुनकरो को मांग के प्रति अस्वस्थ किया। इस दौरान बुनकर सोसाइटी समिति के अध्यक्ष भागवत देवांगन, प्रबंधक जीवन देवांगन, उपाध्यक्ष राम अवतार देवांगन व समिति सदस्य राजेश देवांगन, मोरध्वज देवांगन, कोदूराम देवांगन, परसादी देवांगन, युवराज देवांगन, ढेरहा राम देवांगन, रमेश कुमार देवांगन, हेमलाल देवांगन, रतन लाल देवांगन, कवल सिंह देवांगन, सीताराम देवांगन, खेदू राम देवांगन सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 13 October 2024 07:20

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.