खैरागढ़. स्व. राजा देवव्रत सिंह की मूर्ति अनावरण को लेकर जिला कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर लेटलतीफी करने का आरोप लगा रही थी। जिसे लेकर कलेक्टर को जल्द से मूर्ति अनावरण करने अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद बीजेपी सरकार व जिला प्रशासन हरकत में आई और गुरूवार को जिला के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडे के हाथ दुर्गा चौक में 1 साल से रखी गई स्व. राजा देवव्रत की मूर्ति का अनावरण कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले प्रभारी मंत्री व वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सतोष पांडे साथ ही विशिष्ट अतिथि यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, कोमल वर्मा पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सहित घम्मन साहू, विपल्व साहू उपास्थित रहेंगे।

उक्त कार्यक्रम की शुरूवात दोपहर साढे 12 बजे सिविल लाईन खैरागढ में किया जायेगा। इससे पहले प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन सांस्कृतिक भवन में संघर्ष मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 11 बजे शामिल होंगे। कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण 12 बजे करेंगे। अंतिम में ग्राम पंचायत सिंघोरी में आवास मेला सह जिला स्तरीय शिविर में शामिल होंगे।
