×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

रूख्खड़ बाबा गौशाला लालपुर में श्री शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का होगा आयोजन Featured

खैरागढ़ 00 नगर के वार्ड नं. 10 लालपुर में स्थित श्री रूख्खड़ बाबा गौशाला परिसर की पावन धरा धाम में आगामी सोमवार 10 अप्रैल से रविवार 16 अप्रैल तक 7 दिवसीय श्री शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ के भव्य कार्यक्रम का आयोजन केसीजी जिले के समस्त भक्तगणों के सहयोग से किया जायेगा. आयोजन से जुड़े श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, काशी मुख्यालय बड़े हनुमान मंदिर से आये 14 मणि विभूषित श्री दिगंबर परमेश्वर गिरी महाराज (भभूती बाबा ) ने बताया कि इस 7 दिवसीय श्री शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन यहां आये सभी साधु संत अपनी कला का अनेकानेक प्रकार से प्रदर्शन करेंगे।


भभूति बाबा ने की जन भागीदारी की अपील


श्री दिगंबर परमेश्वर गिरी महाराज (भभूती बाबा ) ने बताया कि प्रथम दिवस 10 अप्रैल सोमवार को शोभायात्रा में कलश यात्रा भी निकाली जायेगी जो पूरे नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच भ्रमण कर संपन्न होगी. उन्होंने सभी नगरवासी एवं केसीजी जिले वासियों से इस आयोजन में सह परिवार शामिल होकर जीवन को कृतार्थ करने की अपील की है।आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि जो भक्त अपनी स्वेच्छा से इस भव्य आयोजन में सहयोग करना चाहते है वो भभूति बाबा के इस नंबर क्रमशः 9009354260, 8821866757 व साई बाबा मित्र मंडल के सदस्यगणों या फिर  9977137770  नंबर पर संपर्क कर सकते है।


10 अप्रैल को निलेगी कलश यात्रा


आयोजन में प्रथम दिन सोमवार 10 अप्रैल को कलश यात्रा, पंचांग पूजा व मंडप प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न होगा और 12 अप्रैल  बुधवार को अग्नि प्रवेश कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न किया जायेगा। वही 16 अप्रैल रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस दौरान प्रतिदिन यज्ञ स्थल लालपुर में नित्र कला व साधु संतो द्वारा कथा प्रवचन कीर्तन किया जायेगा। यज्ञ प्रवचन का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा ।  सोमवार 10 अप्रैल को कलश यात्रा का समय दोपहर 3 बजे तय किया गया है। इस कलश यात्रा में नागा साधुओं द्वारा नित्र कला एवं शक्ति का उनकी परंपरा अनुसार खूबसूरत प्रदर्शन किया जायेगा।


होगा नागा साधुओं का समागम


प्रवचन कर्ता के रूप में महंत शारदागिरी (नागा बाबा),  महंत श्यामपूरी (नागा बाबा) व  महंत श्री दिगम्बर परमेश्वर गीरी (नागा बाबा) मौजूद रहेंगे. आयोजन के अध्यक्ष श्री श्यामपूरी महाराज नागा बाबा (भोपाल), उपाध्यक्ष प्रकाशानंदगीरी नागा बाबा (दमोह जिला वासाकाला हनुमान मंदिर),यज्ञ व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सतेन्द्र चेतनपूरी नागा बाबा,कोषाध्यक्ष के रूप में श्री दीगम्बर परमेश्वर गीरी नागा बाबा (अमरकंटक) व भोजन व्यवस्थापक महंत प्रकाशानंद गीरी नागा बाबा होंगे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.