The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
Chattisgarh में भूपेश कैबिनेट की पहली बार पानी के बीच क्रूज़ में बैठक होने जा रही है। सतरेंगा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल व मंत्रालय के आला अफसरों के साथ क्रूज़ में सवार होंगे और यहां से टिहरीसरई या बुका की ओर जाएंगे। इस बीच बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इस नये प्रयोग पर सबकी निगाहें टिकी है।
29 फरवरी को कोरबा जिले के सतरेंगा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक दोपहर एक बजे से आयोजित की गयी है। प्रशासनिक स्तर पर बहुत पहले से ही इसकी तैयारी की जा रही थी। कलेक्टर किरण कौशल रविवार को एक बार फिर दर्जनभर अधिकारियों के साथ सतरेंगा में बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया।
इससे पहले मुख्य सचिव आरपी मंडल भी सतरेंगा का दौरा कर चुके हैं। कलेक्टर हर दूसरे-तीसरे दिन वहां चल रहे विकास कार्य और तैयारियों की मानिटरिंग कर रही हैं। खास बात यह है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के ध्येय से क्रूज में बैठक की जा रही है।
सचिव टूरिज्म अम्बलग्न पी भी कई बार बांगो का दौरा कर चुके हैं। हालांकि पहले यह तारीख 23 फरवरी निर्धारित थी, लेकिन अब इसे छह दिन आगे बढ़ाकर खास तिथि 29 फरवरी कर दी गई है। चार साल में एक बार आने वाली इस तिथि 29 फरवरी को यादगार बनाने की तैयारी है। दोपहर 1 बजे इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा कोरबा का सतरेंगा।
देश के चुनिंदा टूरिस्ट सेंटरों में से एक सतरेंगा के बांगो डैम में बजट सत्र के दौरान 29 फरवरी कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेने जा रहे हैं। इस बैठक में न सिर्फ छत्तीसगढ़ को बल्कि प्रदेश के टूरिज्म को बड़ी सौगात मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस खास कैबिनेट के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी वहाँ का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।