ख़ैरागढ़. नवरात्र पर्व के दौरान प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय केंद्र में विराजित चैतन्य झांकियां भी आम जन मानस के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु झांकियों का दर्शन करने पहुंचें। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने भी चैतन्य झांकियों का दर्शन किया व अभिभूत हुए। केंद्र की प्रमुख दीदी चंद्रकली ने सांसद पांडे को चैतन्य झांकियों की जानकारी देते हुए बताया कि चैतन्य झांकियों में विराजित समस्त सजीव प्रति मूर्तियां कोई और नहीं बल्कि ईश्वरीय केंद्र की ही बहने हैं। जो स्वयं झांकी में देवी के रूप में विराजमान हैं। प्रतिदिन कई घंटों तक इसी तरह झांकी के रूप में स्थिर रहने की शक्ति ध्यान व योग के माध्यम से ही मिली हुई है। सांसद पांडे ने केंद्र के प्रयासों की सराहना की। सांसद संतोष पांडे के साथ साँसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता,प्राचार्य डॉ. साधना अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।