खैरागढ़:इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और शासकीय शिवनाथ साइंस काॅलेज राजनांदगाँव के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इससमझौते के दौरान दोनों संस्थान अपने उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप निश्चित शर्तों के अधीन शैक्षणिक गतिविधियों के लिए साझा प्रयास करेंगे। इस समझौते केअंतर्गत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी परस्पर एक-दूसरे संस्थानों से शैक्षणिक लाभ ले सकेंगे, साथ ही शैक्षणिक भ्रमण समेत दूसरी गतिविधियों में सहभागी हो सकेंगे।
जारी है एमओयू
मध्य भारत में कला एवं संगीत को पूर्णतः समर्पित एकमात्र और सबसे बड़ी संस्था इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओंके साथ अनेक समझौते हुए हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के प्रतिष्ठित संस्थान शासकीय शिवनाथ साइंस काॅलेज राजनांदगाँव के साथ यह समझौता हुआहै।
ये रहे मौजूद
इस समझौते के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलसचिव प्रो.डाॅ. आई.डी.तिवारी, अधिष्ठाता प्रो.डाॅ.मृदुला शुक्ल, प्रो.डाॅ. काशीनाथ तिवारी, विश्वविद्यालय के एम.ओ.यू. प्रभारी प्रो.डाॅ.योगेन्द्र चौबे, प्रो. डाॅ. राजन यादव, एसोसिएट प्रो. डाॅ. देवमाइत मिंज, असिस्टेंट प्रो. डाॅ. कौस्तुभ रंजन और शासकीय शिवनाथ साइंस काॅलेज राजनांदगांव की तरफ से प्रिंसिपल प्रो. डाॅ. सुमन सिंह, आई.क्यू.ए.सी. काॅर्डिनेटर प्रो. डाॅ. निर्मलाउमरे, विभागाध्यक्ष (इतिहास) प्रो.डाॅ. फुलसो पटेल आदि उपस्थित थे।