ख़ैरागढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के 31वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा- नया जिले बने मा कइसे लगथे, जनता ने एक स्वर में कहा-बने लगथे।आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है, जिले के सभी लोगों को शुभकामना।

पौने चार साल में हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊपर ऊठाने का काम किया है। हमारी सरकार श्रम का सम्मान करती है। हमने 85 तहसील और 6 जिले बनाए ताकि जनता और प्रशासन के बीच दूरी कम हो सके। नया जिला, नये तहसील बनाने के पीछे उद्देश्य यही है कि जनता से प्रशासन की दूरी कम होना चाहिए।

बस्तर में खोलेंगें विवि से संबद्ध महाविद्यालय
कला और संगीत आगे बढ़ना चाहिए, हमारी सरकार कला-संगीत के लिए बस्तर में महाविद्यालय खोलेगी जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। बस्तर सरगुजा में संगीत कला महाविद्यालय खोलेंगे, जो इंदिरा संगीत यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध होंगे।


विकास में नहीं आएगी कोई कमी
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क और जर्जर स्कूलों के लिए हमने राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की है।जल, जंगल, ज़मीन देने का काम हमने किया है। वन अधिकार पट्टा, वन संसाधन अधिकार पट्टा देने की संख्या पूरे देश में सबसे ज़्यादा हमने किया है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। हम जो कहते हैं करते हैं।
बारिश के बीच फूलों से हुआ स्वागत
खैरागढ़ में पूरी सड़क में खड़ी होने की जगह नहीं थी, एक तरफ जनता आशीर्वाद दे रही थी और दूसरी तरफ इंद्र भगवान बारिश के रूप में पुष्प वर्षा कर रहे थे।