The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
Online Paymemt : डिजिटल लेन-देन के लिए गूगल पे, फोन पे, भीम एप पेटीएम आदि का चलन अब काफी बढ़ गया है। और इससे जुड़े कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। कई बार समझदार और पढ़े लिखे लोग भी Payment App पर आए मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ते और जल्दी से Pay वाली जगह पर क्लिक कर देते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू के अनुसार जितने भी ऑन लाइन पेमेंट एप हैं, इन सब पर ठगों की निगाहें हैं। ऑनलाइन ठगी से बचने का एकमात्र उपाय है सतर्कता।
QR कोड स्कैन और मैसेज के नाम पर Online Payment Fraud के मामले सामने आ रहे हैं। अगर आप किसी शख्स को पेमेंट एप के जरिए पैसे भेज रहे हैं, तो इसके लिए एम-पिन और UPI पिन की जरूरत होती है। बिना यूपीआई पिन के किसी को भी पैसा नहीं भेजा जा सकता। वहीं अगर कोई आपको पेमेंट एप के जरिए पैसे भेज रहा है तो आपको पेमेंट एप पर कहीं टैप करने की जरूरत नहीं है और न ही कोई पिन डालने की।
लेन देन करते समय रखे यह सावधानी
भीम एप : जिससे पैसों की मांगे जाते हैं उसे रिक्वेस्ट भेजी जाती है। रिक्वेस्ट में वह वांछित रकम दी होती है। अगर आप रिक्वेस्ट भेजने वाले शख्स को जानते हैं और पैसे देना चाहते हैं तो एप्रुव पर टैप कर दें। ऐसा करते ही नीचे पे लिखा दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद आपको यूपीआइ डालना होगा। यह पिन डालते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और रिक्वेस्ट भेजने वाले के अकाउंट में पहुंच जाएंगे।
पेटीएम : इस ऐप से कोई पैसों की मांग करता है तो वह शख्स पैसे मांगने वाले को क्यूआर कोड भेजता है। क्यूआर कोड के बीच में वांछित रकम होती है। साथ ही क्यूआर कोड के साथ पेटीएम का लिंक भी होता है। इस लिंक को जालसाज आपको मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, वॉट्सएप, ई-मेल या किसी अन्य तरीके से भेज सकता है। अगर आप क्यूआर कोड भेजने वाले को जानते हैं और उसे पैसे देना चाहते हैं तो उस लिंक पर क्लिक करके पेमेंट अकाउंट ओपन करें।
फोन पे : डिजिटल पेमेंट के लिए फोनपे का इस्तेमाल भी काफी हो रहा है। पैसे मांगने वाला रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन का प्रयोग करता है और उसे जो रकम मंगानी होती है उसे भरकर आपको भेज देता है। मैसेज मिलने पर आपके पास पे, लेटर और डिक्लाइन का विकल्प आता है। अगर आप पैसे देना चाहते हैं तो पे पर टैप करें। इसके बाद अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें। अब आपको यूपीआइ पिन डालना होगा। यह पिन डालते ही रकम आपके अकाउंट से कट जाएगी। अगर पैसा नहीं भेजना है तो डिक्लाइन पर टैप कर दें।
गूगल पे : जब भी इस एप के जरिए पैसों की रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो ऐप में ऊपर की ओर ही पैसे मांगने वाले का फोटो (अगर है तो) या नाम के पहले अक्षर (अंग्रेजी के) दिखने लगते हैं। अगर पैसा देना हो तो पे पर टैप करना होगा। इसके बाद अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट कर यूपीआइ पिन डालना होगा। पिन डालते ही रकम आपके अकाउंट से कट जाएगी। पैसा न भेजना हो तो डिक्लाइन पर टैप पर दें।