ख़ैरागढ़. वाहन बीमा और एलआईसी अभिकर्ता सुरेंद्र शर्मा के पुत्र सुवांश ने मि.छग का खिताब जीता है,भिलाई में आयोजित प्रतियोगिता में टीवी कलाकार प्रिंस नरूला की मौजूदगी में सुवांश ने खिताब पर कब्ज़ा किया। बीआईटी भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे शिवांश की उपलब्धि पर नगर में हर्ष का माहौल रहा। और रिश्तेदारों के साथ नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
विधायक देवेंद्र भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में विधायक देवेंद्र यादव,कास्टिंग डायरेक्टर शरद चौधरी, टीवी कलाकार रूही अग्रवाल,सुष्मिता भंडारी भी मौजूद रहे।
60 प्रतिभागियों के नीच लहराया परचम
भिलाई के नामचीन रिसोर्ट में आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन 2 चरणों में हुआ। जिसमें पहले चरण में प्रदेश भर से आए कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दूसरे राउंड में पहुंचे 12 प्रतिभागियों के बीच सुवांश ने जीत का परचम लहराया।
नगद राशि से हुआ सम्मान
खिताब की घोषणा के बाद सुवांश को नगद राशि और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। सुवांश की स्कूली शिक्षा अमलीपारा स्थित वेसलियन पब्लिक स्कूल से हुई है।