रायपुर: धान का कटोरा कहलाने वाले इस छत्तीसगढ का नाम रौशन करने अब राज्य की 9 महिला हाॅकी खिलाड़ी तैयार हो चुकी हैं, जिनका सलेक्शन नेशनल ट्रेनिंग कैंप के लिए हो चुका है।
देश की नेशनल महिला हॉकी टीम में जल्द ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की लड़कियां नजर आ सकती हैं। आईटीबीपी के प्रशिक्षण के बाद राज्य की नौ लड़कियों का नेशनल हॉकी ट्रेनिंग कैंप में चयन हुआ है। आईटीबीपी ने 8 से 17 वर्ष तक की उम्र की 50 से ज्यादा आदिवासी लड़कियों को हॉकी में पारंगत कर दिया है। इनमें से 9 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर हॉकी चयन शिविर के लिए हुआ है।
कम संसाधनों और हेलिपैड पर मैदान बनाकर आईटीबीपी की कोच हेड कांस्टेबल सूर्या स्मिट ने इन बालिकाओं को प्रशिक्षित किया है। अब यही बालिकाएं नेशनल लेवल का ट्रेनिंग लेंगी, जिसके बाद इनकी योग्यता के आधार पर इन्हें नेशनल टीम में स्थान मिल पाएगा। इनकी कोच की मानें, तो इन बालिकाओं में सीखने की क्षमता है और ये सभी मेहनती भी हैं, लिहाजा उनका विश्वास है कि इनका सलेक्शन नेशनल टीम के लिए हो जाएगा।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।