गरियाबंद: पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा कर ली खुद भी आत्महत्या, घटना की जानकारी लगते ही आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मामला मदनपुर गांव का है, यहां रहने वाला युवक यादराम यादव, उम्र 28 वर्ष उसके 4 वर्ष और 6 वर्ष के दो मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर झूलते मिला शव। मृतक के भाई ने को दी पुलिस को बच्चों सहित आत्महत्या किये जाने की खबर वही पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है, एडिशनल एसपी सुखनंंदन राठौर सहित कई पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक यादराम पेश से मजदूर था और रोजी मजदूरी करके घर यापन करता था मृतक शराब पीने का भी आदी था, अक्सर पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ करता था और वह नशे में पत्नी सहित बच्चों के साथ भी मारपीट करता था, बताया जा रहा है कि मृतक राखी में अपनी पत्नी और दोनों छोटे बच्चों को लेकर ग्राम हरदी स्थित ससुराल गया था, जहां शराब के नशे में उसका विवाद भी हुआ, जिसके बाद वह दोनों बच्चों को लेकर वापस मदनपुर अपने घर लौट आया था।
इन्हीं सारी परिस्थितियों की वजह से ही उसने पहले अपने दोनों मासूम बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका कर उनकी हत्या कर दिया और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।