जनता कांग्रेस (JCCJ)अध्यक्ष अमित जोगी ने आज ट्विटर पर उन लोगों से माफी मांगी जिन लोगों को अमित जोगी ने जाने अनजाने में दुखी किया। अमित जोगी ने अपने स्वर्गीय पिता अजीत जोगी की दी हुई शिक्षा के बारे में बताते हुए ट्विटर पर लिखा।
पापा हमेशा कहते थे,"जो अपने क्रोध को पीता है,वही दूसरों के दिल में जीता है।देखना जब मैं ईश्वर के पास जाऊँगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी संग ले जाऊँगा"। मुझे,मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है।मैं उन सभी लोगों से हॄदय से,हाथ जोड़कर
अमित जोगी ने लिखा -
क्षमायाचना करता हूँ जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियाँ मेरे जीवन में आये,मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूँगा।
यह भी पढ़ें :संशोधित आदेशानुसार सुबह 5 से रात 9 बजे तक अनुमति प्राप्त दुकानों को खोला जा सकता है
यह भी पढ़ें :स्कूल - कॉलेज जुलाई में नहीं खुलेंगे सिर्फ एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी,मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।